फर्जी नौकरी गिरोह सक्रिय रेलवे में निकाली 5285 भर्ती सकते में अफसर
भोपाल (संतोष जैन) - रेलवे में फर्जी तरीके से नौकरी लगाने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है रेलवे में भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी किया गया है 5245 पदों के लिए फर्जी भर्ती की सूचना के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है दरअसल एक तरफ रेलवे कोरोना का हाल में नॉन सेफ्टी वाले पदों को सरेंडर करने की तैयारी कर रहा है ऐसे में इस विज्ञापन के जारी होने के बाद डीआरएम से लेकर कई जोन के जीएम तक से पूछताछ हो चुकी है रेलवे के आला अफसरों ने कहा युवा सतर्क रहें
रेल मंत्रालय ने भी कहा विज्ञापन फर्जी
रेलवे ने खत्म किए पद उन्हीं के लिए विज्ञापन
गैंग के सदस्यों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दरअसल ऐसे ही विज्ञापन के जरिए हाल ही में से रोजगार युवकों को रेलवे में नौकरी मिली थी युवकों ने नौकरी लगवाने वाले इस गिरोह को पैसे दिए थे उन्होंने युवकों को बकायदा रेलवे के दस्तावेजों में नियुक्ति कराई और उन्हें कई महीने तक वेतन भी देते रहे इस बीच एक शिकायत पर पुलिस ने जांच की और नौकरी लगवाने वाले गिरोह को दबोच लिया पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोहने सैकड़ों लोगों से 4 करोड रुपए से ज्यादा वसूले थे ऐसा ही एक गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है
Tags
jabalpur