नर्मदा तट बरगी डैम का जलस्तर बढ़ा | Narmada tat bargi dam ka jal star bada

नर्मदा तट बरगी डैम का जलस्तर बढ़ा 

जबलपुर से संतोष जैन की रिपोर्ट    आजतक 24 न्यूज़

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण नर्मदा तटों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है बरगी डैम खडारी पर्यटक जलाशय में भी जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है जबलपुर समेत आसपास के जिलों में हुई बारिश से तेजी से पानी की आवक हो रही है सीजन में पहली बार नर्मदा तट गौरीघाट तिलवारा घाट व अन्य तट का जल स्तर सामान्य से काफी बड़ा नजर आ रहा है बरगी डैम में दोपहर 2:30 से 4:30 के बीच तेजी से पानी की आवक हुई इस दौरान डैम के जल स्तर में 0,5 मीटर की वृद्धि दर्ज की गई दो और जलाशयों का जल स्तर बढ़ा निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि 1 सप्ताह में खंदारी जलाशय का जलस्तर 5 फी और खंदारी  का जल स्तर 11 फीट बड़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post