बारिश के कारण जमींदोज हुई 50 साल पुरानी इमारत, टला बड़ा हादसा | Barish ke karan zameen dosh hui 50 saal purani imarat

बारिश के कारण जमींदोज हुई 50 साल पुरानी इमारत, टला बड़ा हादसा


बैतूल (यसवंत यादव) - बुधवार रात से बैतूल में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण आज 4 बजे के आसपास कोठी बाजार सीमेंट रोड पर 50 साल पुरानी इमारत जमींदोज हो गई. शहर के सबसे व्यस्त बाजार में यह हादसा हुआ. नगरपालिका की टीम जर्जर इमारत का पंचनामा बनाने आई थी. हादसे में जूते चप्पल की दुकान सहित दो दुकानें सड़क पर आकर गिरीं. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post