जिले में हो रहा है रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूक दर्शक | Jile main ho rha hai ret ka awaidh khanan

जिले में हो रहा है रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूक दर्शक

जिले में हो रहा है रेत का अवैध खनन, जिम्मेदार बने मूक दर्शक

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले के ताप्ती नदी के सिरसौदा घाट एवं ग्राम बोहरडा में चल रहा है अवैध रेत खनन। खनिज विभाग और रेत माफियाओ की मिलीभगत से ग्राम सिरसौदा और बोहरडा के ताप्ती नदी के घाट से अवैध रेत खनन धड़ल्ले से चल रहा है। एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है, रेत माफिया और खनिज विभाग के आला अधिकारी साथ ही साथ रेत माफियाओ के लोंगो द्वारा फर्जी कूपन के माध्यम से अवैध रूप से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। जिस पर प्रशासन कार्यवाही नही कर पा रहा है।


ट्रैक्टर और डंपर के आवागमन से किसान परेशान हो रहे हैं, ग्रामीणों ने बहुत बार खनिज विभाग और जिला प्रशासन को शिकायत भी की गई है। लेकिन नेताओं के मिलीभगत एवं खनिज विभाग के आला अधिकारियों के कारण यह अवैध रेत खनन का कारोबार जोरो शोरो पर फल फुल रहा है। समाजसेवी भूषण पाठक व्दारा भी इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है। फिर भी कार्यवाही का नही होना अवैध खनन माफियाओ का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments