सिद्धि वागरेचा द्वारा 33 आयम्बिल की दीर्घ तपाराधना पर परिजनों ने निवास पर ही तपपूर्ति महोत्सव मनाया | Sidhi vagrecha dvara 33 ayambil ki dirdh taparadhna pr pariyojna ne nivas pr hi

सिद्धि वागरेचा द्वारा 33 आयम्बिल की दीर्घ तपाराधना पर परिजनों ने निवास पर ही तपपूर्ति महोत्सव मनाया

सिद्धि वागरेचा द्वारा 33 आयम्बिल की दीर्घ तपाराधना पर परिजनों ने निवास पर ही तपपूर्ति महोत्सव मनाया

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म.सा. के प्रथम शिष्य प्रवर्तक पू.श्री जिनेंद्रमुनिजी म.सा. की आज्ञानुवर्तीनी पूज्याश्री पुण्यशीलाजी म.सा.आदि ठाना 5  मेघनगर अणु स्वाध्याय भवन पर सुखसातापूर्वक विराजित है।
आप की पावन निश्रा में नगर में ज्ञान,दर्शन,चारित्र एवं तप की आराधनाएँ चल रही है।


श्रावक एवं श्राविका वर्ग शासन के नियमों का पालन करते हुए घर पर रहकर ही सामायिक,प्रतिक्रमण,नवकार महामंत्र के जाप एवं अन्य धार्मिक क्रियाएं कर रहे हैं।धर्माराधना के क्रम में कविन्द्र धोका 30 उपवास,दिपेश लुणिया 12 उपवास,जयेश झामर 11उपवास,दिव्या नाहटा  11उपवास,मंजु भंडारी 9 उपवास,आरुषि (हर्षी)पीचा 8,उपवास,सुभद्रा ओरा 6 उपवास,कश्मीरा डोसी 4 उपवास की तपाराधना पूर्ण कर चुके है।
स्नेहलता वागरेचा ने शनिवार को 35 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किये।इसी क्रम में वरिष्ठ स्वाध्यायी सुरेशचन्द्र धोका वर्षीतप एवं शांताबहन भंडारी,सिद्धि वागरेचा,ताराबहन नाहटा,रेखा पावेचा,मंजू झामर,ममता झामर,कु.विनीता नाहटा,गुणबाला बाफना,प्रियंका पोरवाल ,अंकित पोरवाल निरंतर आयंबिल की आराधना कर रहे है
एवं करीब 30 तपस्वी नियमित एकासन तप कर रहे है। विमला कोठारी व स्नेहलता कावड़िया उपवास के पारणे में आयम्बिल तथा पंकज वागरेचा,ज्योति संघवी,मधु चोरडिया,मोहित मेहता,मेघना वागरेचा,
सीमा भंडारी,कुसुम कांठी एकांतर उपवास तप व खुशबू मेहता,संगीता श्रीमार धर्मचक्र तप तथा किरण बाफना,सुशीला झामर शिरोमणी वागरेचा,ऋतु गादिया सरोज कंवाड मेरु तप व सीमा झामर तेले-तेले की आराधना की ओर अग्रसर है। शनिवार को छोटी सी बालिका सिद्धि वागरेचा के निरंतर 33 आयम्बिल व कई तपाआराधको की तपपूर्ति अनुमोदनार्थ समग्र जैन श्रीसंघ के 136 श्रावक श्राविकाओं द्वारा अपने अपने घरों पर ही आयम्बिल तप किए गए।इस अवसर पर हंसमुखलाल मिश्रीमल वागरेचा परिवार द्वारा सभी आयम्बिल तपस्वियों के निवास पर आयम्बिल सामग्री एवं प्रभावना का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments