बिना मार्क्स वाहन चालकों पर पुलिस ने की चालनी कार्यवाही | Bina mask vahan chalako pr police ne ki chalani karyawahi

बिना मार्क्स वाहन चालकों पर पुलिस ने की चालनी कार्यवाही 

बिना मार्क्स वाहन चालकों पर पुलिस ने की चालनी कार्यवाही

झकनावदा (राकेश लछेटा) -  त्योहारों के मद्देनजर रविवार को पूर्ण लाख डाउन होने के कारण  वाहन चालको का बिना मार्क्स लगाए वाहनों का आवागमन देखने को मिला जिसके मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत गुप्ता के निर्देशन पर झकनावदा चौकी प्रभारी  जी G S मावी के द्वारा अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग पॉइंट एवं बिना मार्क्स वाहन चालकों कोपर कार्यवाही की गई चौकी प्रभारी श्री मावी ने बताया कि  आगामी दिनों में भी बिना मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जावेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post