सभी धर्मों के त्योहार घरों पर ही मनाये | Sabhi dharmo ke tyohar gharo pr hi manaaye

सभी धर्मों के त्योहार घरों पर ही मनाये

सार्वजनिक स्थानों पर पुजन उपासना प्रतिबंधित रहेगा

रविवार को हाट-बाजार बंद रहेगा

राजनैतिक रैली जुलूस धरना प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा


निवाली (सुनील सोनी) - बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के आदेशानुसार प्रशासन व्दारा ध्वनि विस्तारक मंत्रियों के माध्यम से मुनादी करवाई गई हैआम जनता को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 अगस्त रविवार को समस्त दुकाने एवं हाट बाजार पूर्णतः बंद रहेगा।

मेडिकल स्टोर प्रतिबंध मुक्त रहेगा।

दूध डेयरी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक व शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुली रहेगी।

समस्त धार्मिक/ त्यौहार आयोजन व पूजा उपासना अपने-अपने घरो में हीं रहकर मनाये जाएंगे अन्यत्र सार्वजनिक स्थलों पर पूजा उपासना करना प्रतिबंधित है।किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक/सामाजिक/राजनैतिक जुलूस या रैली निकाला जाना प्रतिबंधित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post