मुखबिर की सूचना पर थाना निम्बोला पुलिस ने पकडा, 23 गौवंशों का अवैध परिवहन करते कंटेनर | Mukhbir ki suchna pr thana nimbola police ne pakda

मुखबिर की सूचना पर थाना निम्बोला पुलिस ने पकडा, 23 गौवंशों का अवैध परिवहन करते कंटेनर

मुखबिर की सूचना पर थाना निम्बोला पुलिस ने पकडा, 23 गौवंशों का अवैध परिवहन करते कंटेनर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - थाना निम्बोला पुलिस को आज मुखबीर द्वारा अवैध गोवंश भरा इंदौर-ईच्छापुर हाईवे पर एक ट्रक नम्बर RJ 14 GC 2883 आने की सूचना मिली। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लोवंशी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को सूचना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। असीरगढ की और से आने वाली गाडियों को चेक करने के लिये टीम को थाने के सामने हाई-वे पर लगाया गया। वाहनो को चेक करते समय एक ट्रक जिसका नम्बर RJ 14 GC 2883 को रोका गया तो वाहन में बैठे चालक, व एक अन्य व्यक्ति उतरकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको टीम द्वारा पकड लिया गया। जब कन्टेनर को खोलकर देखा तो उसमें कुल 23 गोवंश (केडे) पाये गये जो ठूँस-ठूँस कर भरे गये थे तथा उन सभी के चारो पैर बंधे थे।


पकडे गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम असलम पिता आमिर कुरैशी जाती मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सराय निकासा, ओसी कला तह. छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश एवं राजू उर्फ बाबू पिता सूरज करण गुर्जर उम्र 22 साल निवासी हरनोदा थाना डिगी जिला टोंक राजस्थान का होना बताया। उनके पास से गोवंश से सम्बंधित कोई कागजात नही मिले। जिससे आरोपियों पर अपराध क्र. 382/2020 धारा 4,6,9 गोवंश वध अधिनियम 2004 एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम 2012 की धारा लगाई गई एवं आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपीयों के ट्रक को जप्त किया गया व जीवित पशुओं को गौशाला भिजवाया गया।

प्रकरण में पशु मालिक आबिद पिता हमीद एवं सुल्तान पिता उस्मान निवासी वरणगाँव महाराष्ट्र के फरार हैं जिनकी तलाश जारी है । यह सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह सोलंकी सउनि कमल मोरे, प्रधान आर. किशोर सपकाडे, संदीप कैथवास,चन्द्रकांत महाजन, आरक्षक मेल सिंह, गणेश,रंजीत, एवं ब्रजेश का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News