डिंडौरी जिले में आज एकसाथ मिले 14 कोरोना पॉजिटिव
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिले के अलग-अलग विकासखंडों में मंगलवार को एकसाथ 14 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 04 डिंडौरी, 04 समनापुर, 02 बजाग, 02 अमरपुर, 01 शहपुरा और 01 मरीज मेहंदवानी ब्लॉक का रहवासी है। जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि इनमें से ज्यादातर व्यक्ति बाहरी क्षेत्रों से वापस आए हैं। जिले में लौटने के बाद इनकी सैंपलिंग कराई गई थी। आज मिली रिपोर्ट के अनुसार 14 लोग कोविड इंफेक्टेड पाए गए हैं। इसी के साथ अब जिले में एक्टिव कोरोना केस 25 और ऑलटाइम पॉजिटिव मरीजों की संख्या 73 हो गई है। वहीं, अभी तक कुल 48 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Tags
dindori