अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश | Antarrajiy char pahiya vahan chor giroh ka pardafash

अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 7 सदस्य पुलिस गिरफ्त मे 
लगभग 35,00,000 रूपये किमती के 6 चार पहिया वाहन बरामद
मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व गुजरात मे सक्रिय है गिरोह
चार पहिया वाहनो से घुम कर आरोपीगण देते थे घटना को अंजाम  
                            
अंतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
   
धार - दिनांक 15.07.2020 को थाना कानवन पर फरियादी सालीगराम नि ग्राम कोद की बोलेरो पीकअप वाहन क्र एमपी-43-जी-2629 को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए जिस पर थाना कानवन पर अपराध क्र 258/2020 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया उक्त मामला चार पहिया वाहन चोरी का होने से तथा क्षेत्र मे लगातार बड़ती हुई वाहन चोरीयो की रोकथाम व पतारसी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्री आदित्य प्रतापसिहं के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर श्री जयंतसिहं राठौर के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर उक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास कानवन पुलिस द्वारा किये जाकर घटना स्थल के आसपास से सीसीटीव्ही व मुखबिर सूचना के आधार पर उज्जैन से वसीम पिता अल्ताफ को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा अपने भाई नदिम पिता अल्ताफ, साथी फारूख उर्फ सुल्तान पिता सफीक नि खजराना, इरशाद पिता अजीज खा नि खजराना के साथ मिलकर विकास पिता मोहन राठोड़ नि पंचकोशी मार्ग उज्जैन की अर्टीगा कार से आकर पीकअप चोरी कर अतीक पिता सलीम खा नि आजाद नगर इंदौर को बेच कर आपस मे पैसे बांटना बताया तथा आरोपी द्वारा घटना के एक दिन पुर्व महालक्ष्मी नगर इंदौर से बोलेरो वाहन क्र एमपी-09-सीडी-3570 चोरी करना एंव करिब एक वर्ष पुर्व एमवाय अस्पताल के सामने से एक फोर्स तुफान वाहन क्र एमपी-09-एफए-6430 चोरी कर शाबास पिता असलम मंसुरी नि मदिना नगर बड़वानी को बेचना एंव करिब 2 वर्ष पुर्व अपने साथीयो के साथ मिलकर गाजीयाबाद उत्तर प्रदेश से एक मारूती स्वीफ्ट कार क्र युपी-14-डीजे-9113 चोरी करना बताया तथा उक्त वाहनो की पतारसी के दौरन ही  एक महिन्द्रा थार जीप क्र आरजे-47-युए-0709 जो जयपुर राजस्थान से चोरी गई थी आरोपीयो से बरामद की गई ।  
आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर उनकी निशादेही से कुल 6 चार पहिया वाहन किमती लगभग 35,00,000/- रूपये के जप्त किये गए । उक्त गिरोह को पकडने पर पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रतापसिंह द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कानवन के.एस. गेहलोत, सउनि रेमसिंह बामनिया, प्रआर. दीपचंद , प्रआर. रविन्द्र, आर. विपिन, आर मनिष, आर कैलाश, सै जितेन्द्र व सायबर सेल आरक्षक प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा है ।
सुची गिरफ्तार आरोपीगण
01. वसीम पिता अल्ताफ पठान उम्र 33 वर्ष नि ढाबरीपीठा थाना महाकाल जिला उज्जैन 
02. इरशाद पिता अजीज खां उम्र 28 वर्ष नि म.न. 17 गांधीग्राम कालोनी थाना खजराना इंदौर 
03. फारूख उर्फ सुल्तान पिता सफीक खान उम्र 45 वर्ष नि खजराना दरगाह के पास इंदौर 
04. नदीम पिता अल्ताफ पठान उम्र 28 वर्ष नि तकीया मस्जिद जयसिंह पुरा उज्जैन
05. विकास पिता मोहनलाल राठोड़ जाति तेली उम्र 33 वर्ष नि 249 तिरूपति एवेन्यु पंचकोशी मार्ग उज्जैन
06. शाबास पिता असलम मंसुरी उम्र 22 वर्ष नि मदीना नगर जिला बड़वानी 
07. अतीक पिता सलीम खां उम्र 35 वर्ष नि म.न. 219 नूरी नगर थाना आजाद नगर इंदौर
सुचि जप्ता वाहन
01. थाना कानवन के अपराध क्र 258/2020 मे चोरी गई पीकअप वाहन क्र एमपी-43-जी-2629
02. थाना संयोगितगंज के अपराध क्र 450/19 मे चोरी गई तुफान वाहन क्र एमपी-09-एफए-6430
03. थाना लसुड़िया के अपराध क्र 657/2020 मे चोरी गई बोलेरो क्र एमपी-09-सीडी-3570
04. थाना सिहानी गेट जिला गाजीयाबाद (उ.प्र.) के अपराध क्र 1274/18 धारा 379 भादवि मे चोरी गई स्विफ्ट वीडीआई कार युपी-14-डीजे-9113
05. एक सफेद रंग कि महिन्द्र थार जीपआरजे-47-युए-0709 जो थाना गांधीनगर जयपुर राजस्थान
एक मारूती अर्टीगा कार क्र एमपी-13-सीसी-7757 (अपराध मे प्रयुक्त वाहन)

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News