यूरिया खाद की कालाबाजारी का कारोबार पकड़ने में सफलता
खाद से भरी वाहन जप्त कर प्रकरण पुलिस को सौपा
धार – कृषि विभाग के अधिकारियो के एक दल ने राजगढ़ एवं सरदारपुर क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी करते हुए दो बड़ी कार्यवाही की है | इसमें यूरिया खाद से भरी एक पिकअप वाहन भी जप्त की गयी है| कृषि विभाग की इस कार्यवाही से यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहे लोगो में हडकंप मच गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियो के दल ने नारायण पिता रामलाल हम्मड निवासी राजपुरा तहसील सरदारपुर द्वारा कृषक बहाद्दुर पिता सोमजी मावी निवासी गरवाडा तहसील गंधवानी को युरिरा उर्वरक खाद नेशनल फर्तिलाय्जर लिमिटेड का 45 किलो पेकिंग में चार बेग प्रति बेग 400 रूपये के हिसाब से 1600 रूपये लेकर बेचा गया था| इस पर नारायण हम्मड के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धार 3/7 व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,7,35 व भादवि की धारा 420 के तहत कार्यवाही की गयी साथ ही उर्वरक संचलन नियंत्रण आदेश 1973 की धारा 3 की कार्यवाही की गयी| मौके से यूरिया खाद के 95 से भरी एक पिकप वाहन को भी जप्त किया गया|
इसी प्रकार नवकार कृषि सेवा केंद्र राजगढ़ के संचालक चंचल पिता ख्याली राम जैन द्वारा कृषक नारायण पिता रामलाल हम्मड निवासी राजपुरा अमझेरा को यूरिया खाद नेशनल फर्तिलाय्जर लिमिटेड का 380 रूपये प्रति बेग के हिसाब से 100 बेग बेचा गया था इसमें भी आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धार 3/7 व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3,35 व भादवि की धारा 420 के तहत कार्यवाही की गयी| इस कार्यवाही संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक कुमार मीणा वह कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर उप संचालक कृषि श्री आर एल जमरे के मार्गदर्शन में सहायक संचालक कृषि श्री डी एस मौर्य वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड सरदारपुर श्री बीएस मंडलोई उर्वरक निरीक्षक श्री राजेश बरमान राधेश्याम शितोले श्री कृष्ण जोशी एवं आर के पांडे कार्रवाई के दल में शामिल थे|