कोरोना महामारी को समझे लॉक डाउन की अवधि में घर पर रहे सुरक्षित | Corona mahamari ko samjhe lock down ki avdhi main ghar pr rhe surakshit

कोरोना महामारी को समझे लॉक डाउन की अवधि में घर पर रहे सुरक्षित


मैहर (आकाश निषाद) - शहर में तेजी से फेल रही संक्रमित बीमारिया खुद एवं को जनमानस को सुरक्षित रहने की सलाह देति हुई वॉर्ड क्रमांक 01 में स्वास्थ्य विभाग  की ANM श्रीमति  भगवती चतुर्वेदी अपनी ड्यटी की दे रही अंजाम डोर टू डोर जा कर चिकित्सिक परिक्षड सर्दी बुखार एवं अन्य विमारियों के बारे में लोगो को जागरूक करती नजर आ रही कोरोना के चलते वेसे ही लोगो की ज़िंदगी तहस नहस पुडय  रूप से हो रही एवं लोगो का बव्यापार ठप सा हो गया भुको मारने के कगार में जनता आ चुकी है ऐसे परिस्थितियों में वॉर्ड क्रमांक एक के लोगो ने बताया कि जब से यहाँ कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले है तब से न तो नगर पालिका द्वारा सेनेटाइजर हुआ और न किसी भी प्रकार की दाइयों का छिडकाव किया गया कोई भी अला अधिकारी यहा का अब तक निरक्षाड करने नही आये नालिया गंदगी से भरी हुई  है मछरों का अंबार भरा हुआ है इस ही चलता रहा तो यहा गंदगी के कराड हम सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते है नगर पालिका द्वारा की जा रही लापरवाही से नगर वासियो को उठाना पड़ रहा जान जोखिम ऐसी परिस्थितियों में क्या  शासन प्रसासन ठोस कदम उठायगा क्या यही स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत की पहचान है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News