कोरोना महामारी को समझे लॉक डाउन की अवधि में घर पर रहे सुरक्षित
मैहर (आकाश निषाद) - शहर में तेजी से फेल रही संक्रमित बीमारिया खुद एवं को जनमानस को सुरक्षित रहने की सलाह देति हुई वॉर्ड क्रमांक 01 में स्वास्थ्य विभाग की ANM श्रीमति भगवती चतुर्वेदी अपनी ड्यटी की दे रही अंजाम डोर टू डोर जा कर चिकित्सिक परिक्षड सर्दी बुखार एवं अन्य विमारियों के बारे में लोगो को जागरूक करती नजर आ रही कोरोना के चलते वेसे ही लोगो की ज़िंदगी तहस नहस पुडय रूप से हो रही एवं लोगो का बव्यापार ठप सा हो गया भुको मारने के कगार में जनता आ चुकी है ऐसे परिस्थितियों में वॉर्ड क्रमांक एक के लोगो ने बताया कि जब से यहाँ कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले है तब से न तो नगर पालिका द्वारा सेनेटाइजर हुआ और न किसी भी प्रकार की दाइयों का छिडकाव किया गया कोई भी अला अधिकारी यहा का अब तक निरक्षाड करने नही आये नालिया गंदगी से भरी हुई है मछरों का अंबार भरा हुआ है इस ही चलता रहा तो यहा गंदगी के कराड हम सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते है नगर पालिका द्वारा की जा रही लापरवाही से नगर वासियो को उठाना पड़ रहा जान जोखिम ऐसी परिस्थितियों में क्या शासन प्रसासन ठोस कदम उठायगा क्या यही स्वच्छ भारत स्वास्थ भारत की पहचान है।
Tags
dhar-nimad