यूरिया खाद के लिये उमड़ी किसानों की भीड़ नही हुआ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन समिति कर्मचारी चिल्लाते रहे | Yuria khad ke liye umdi kisano ki bheed nhi hua social distancing ka palan

यूरिया खाद के लिये उमड़ी किसानों की भीड़ नही हुआ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन समिति कर्मचारी चिल्लाते रहे


चाँद/छिन्दवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - सोसायटी में आज यूरिया खाद लेने के लिए किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। वर्तमान समय मे किसानों की फसल मक्का छौर पर है ओर गन्ना की फसल भी क्षेत्र में बहुत अधिक है इसलिए किसानों को यूरिया खाद की अतिआवश्यकता है परंतु चांद समिति में मात्र एक ट्रक यूरिया प्राप्त हुई हैं और किसानों की संख्या 500 से ऊपर थी ऐसे में समिति द्वारा मात्र 2-2 बोरी आधे किसान को मिल पाई बाकी किसानों द्वारा पूरी गुस्सा समिति पर निकालते नजर आए। समिति के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि वह किसानों का आक्रोश झेले या फिर वरिष्ठ अधिकारियों से खाद की मांग के लिए गिड़गिड़ाए उनके लिए एक तरफ कुआ एक तरफ खाई जैसी स्थिति है।

Post a Comment

0 Comments