कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा की बैठक संपन्न हुई | Congress bhavan main jila congress anusuchit jati vibhag chhindwara ki bethak

कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा की बैठक संपन्न हुई

कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा की बैठक संपन्न हुई

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा की आज दिनांक 30 जुलाई को राजीव भवन छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस  माननीय खरे जी के निर्देशन में की गई जिसमें जिले एवं प्रदेश में लगातार अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर जिला एवं प्रदेश में हो रही अपराधिक घटना  जिसके अंतर्गत गुना, राजगढ़, तामिया  नेर जमुनिया में हुई अपराधिक घटना के संबंध में सरकार को पुन: अवगत कराते   हुए, इन घटनाओं के कारण जिले एवं प्रदेश सरकार प्रशासनिक तौर पर नाकाम साबित हुई है ! श्रीमती अरुणा तिलंते महिला जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेसी ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते जनता को सुविधाएं देने में और सुरक्षा प्रदान करने में वर्तमान सरकार नाकाम साबित हुई है इस समय जिला एवं प्रदेश के हजारों लोग बेरोजगारी के शिकार होकर भूखे मरने की नौबत तक प्रदेश सरकार ने दैनीक मजदूरी करने वाले लोगों को ला दी है!


श्री हरि नागवंशी जी जिला संगठन महासचिव ने बताया कि साथी कृषक समुदाय को लगातार खाद और बीजों की समस्या करना पड़ रहा है वर्तमान सरकार खाद बीज यूरिया की समस्या का समाधान भी नहीं करा पा रही है इस करण छोटे कृषक एवं कृषि से जुड़े लोग सरकार से नाखुश है आज बीज  लेने के लिए लोग सुबह से शाम  तक लाइन में लगकर परेशान हो रहे हैं फिर भी सरकार खाद बीज यूरिया  पूरी तरह से मुंह नहीं करा पा रही है वर्तमान परिवेश मैं प्रदेश के मुखिया खुद बीमार हो गए हैं हम मांग करते हैं कि 15 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही उन 15 महीनों में माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के एससी एसटी के लोगों का विकास के साथ प्रदेश का विकास भी हुआ है, भू माफिया सहित अपराध  करने वालों पर लगाम गई थी धोखे से कांग्रेस की सरकार गिराकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार आते ही जिले एवं प्रदेश में लगातार अपराध बड़े हैं जिससे प्रदेश की जनता त्रस्त हो गई है इन समस्त घटनाओं को देखते हुए अनुसूचित जाति जनजाति लोग और प्रदेश की जनता पुनः माननीय कमलनाथ जी को प्रदेश के मुखिया के रूप में देख रही है बैठक में अनिल सोमकुवर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, शिवम पहाड़े जिला समन्वय , दिनेश भावरकर जिला संयोजक, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश खरे ,  नगर अध्यक्ष सोनू गोहरे, ग्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र डेहरिया , नगर अध्यक्ष महिला संतोषी गजभिए , ममता चोखे , विजेंद्र धुर्वे, अनिल गजभिए , ललिता सर्विया,  पारस वंशकार , सुमित भावरकर अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा टीम उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News