वृद्ध पुरुष ने कुएं में कूद के दी अपनी जान | Vraddh purish ne kuve main kud ke di apni jaan

वृद्ध पुरुष ने कुएं में कूद के दी अपनी जान


जुन्नारदेव (मनेश साहू) - नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले आशिक अली पिता महबूब अली उम्र42 वर्ष बताई जा रही हैl

जैसा कि नगर निरीक्षक राजेंद्र  सिंह बिसेन ने बताया कि मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहा था एवं दारु का सेवन अधिक मात्रा में करता था जिससे उस व्यक्ति का मानसिक संतुलन खो बैठा और रात्रि में करीब 11:30 बजे घर के पीछे कुए पर कूदकर दे दी अपनी जान मौके पर पुलिस ने गुस्सा उसे निकालकर पंचनामा बनाया एवं लास को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दियाl जुन्नारदेव थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार।

Post a Comment

Previous Post Next Post