जासमीन खानम दसवीं क्लास में 94.5% व बेटा नसीम सर्वर ने दसवीं क्लास में 92.75 % लॉकर जिले का किया नाम रोशन
सनशाइन स्कूल ने बढ़ाया सिंगरौली का गौरव स्कूल के प्रभारी व छात्र-छात्राओं को दिया सामाजिक संगठन ने मुबारकबाद एवं बधाई
सिंगरौली - सनशाइन स्कूल के छात्र छात्राएं जासमीन खानम पुत्री ज्ञासुद्दीन दसवीं क्लास में 400 नंबर में 378 यानी 94 5% एवम नसीम सर्वर पुत्र सलामुद्दीन अंसारी ने 400 नंबर में 371 यानी 92.75 परसेंट लाकर समाज का किया नाम रोशन जासमीन खानम व नसीम सर्वर छात्र ने समाज के अन्य छात्र छात्राओं को बता दिया कि मेहनत का फल मीठा होता है यदि इंसान प्रयास करें तो निश्चित रूप से सफलता उसके कदम चूमती है।
*मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मान व पुरस्कृत।*
इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि मेधावी छात्र छात्राओं को चिन्हित कर करेगा सम्मान व पुरस्कृत, मध्य प्रदेश प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, मानवाधिकार एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष जनाब अशरफ अली अंसारी, डॉक्टर एनपी प्रजापति, डीपी चौधरी, रतीभान वर्मा, लक्ष्मण सिंह ओयाम, विद्याभूषण, सुदामा प्रसाद कुशवाहा, विद्या प्रसाद साह एडवोकेट, मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के जिलाध्यक्ष मन्नान खान एडवोकेट एवं शहर अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान, वरिष्ठ समाजसेवी जम्मू बेग, सदर मोहम्मद शाहिद खान विन्ध्यनगर, सदर जियाउर रहमान सिंगरौली, हाजी अजमत अली मुल्लाजी, मोहम्मद हदीश खान, मोहम्मद शाहिद खान रिंकू ,मोहम्मद इरशाद पठान, मोहम्मद इलियास खान, रफीउल्लाह बेग, मोहम्मद सज्जाद गुड्डू, मोहम्मद आबिद, इकबाल आलम सिद्दीकी आदि ने बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया है और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
*इन सब बच्चों के कामयाबी दिलाने वाले सनशाइन स्कूल के टीचर व प्रिंसिपल व स्कूल के डायरेक्टर जनाब मोबीन अहमद अंसारी को बहुत-बहुत जिन्होंने सिंगरौली के गौरव को बढ़ाया है इसी तरह बच्चों का मार्ग दर्शन करते रहें।*
Tags
badwani