उपवास की सामग्री लेकर पैदल घर जा रहे पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्री की मौत | Upwas ki samagri lekar pedal ja rhe pita putri ko tractor ne mari takkar

उपवास की सामग्री लेकर पैदल घर जा रहे पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्री की मौत

उपवास की सामग्री लेकर पैदल घर जा रहे पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्री की मौत

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 5 जुलाई रविवार को करीब 1:00 बजे सेक्टर वन सिम काम कंपनी के पास ट्रैक्टर  की टक्कर से एक  मासूम बच्ची संध्या 6 वर्ष पिता का नाम सतीश सिंह निवासी  चांदनी नगर वार्ड क्रमांक 2 धन्नड खुर्द पथमपुर निवासी  का एक्सीडेंट  हो गया था।  बच्ची के पिता सतीश   सिंह ने बतलाया कि हम कल सावन के सोमवार का  उपवास हेतु पूजन सामग्री लेने पीथमपुर गए थे। पूजन सामग्री लेकर हम पैदल अपने घर जा रहे थे ,कि रास्ते में सिमकाम कंपनी के सामने पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मैं और मेरी बच्ची बेहोश हो गए। कुछ ही समय बाद मुझे होश आया तो रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी शुभम पाराशर ने हमें संजीवनी हॉस्पिटल ले गए इसके बाद मेवाड़ा हॉस्पिटल महू ले गये। उसके बाद महू मध्य भारत अस्पताल पहुंचाया । जहां मेरी बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का अंतिम संस्कार धन्नड श्मशान में किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post