विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया पोधरोपण
धार (अमन चौहान) - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के तत्वधान में पैरालीगल वालंटियर योगेश मालविय द्वारा ग्राम पंचायत उटावद में स्थित साईं मंदिर प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री आर.आर. बड़ोदिया थे जिन्होंने वृक्षारोपण के बाद उपस्थित ग्रामीण जनों को वृक्षारोपण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
साथ ही कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं जो हमें शुद्ध वायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है! इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहायक सचिव समदर मालवीय ,सरपंच गंगा बाई डामोर,और अन्य ग्रामीणजन उपस्थित हुए।