डकैती की तैयारी करने वाले आरोपीगण को जेल भेजा | Daketi ki tayyari karne wale aropigan ko jail bheja

डकैती की तैयारी करने वाले आरोपीगण को जेल भेजा

डकैती की तैयारी करने वाले आरोपीगण को जेल भेजा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 28.07.2020 को थाना कालीदेवी के थाना प्रभारी श्री गौरव पाटिल हमराह फोर्स के साथ इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर पहूंचे और पुलिस फोर्स का इंतजार कर रहे थे कि मोबाईल फोन की सर्च लाईट के संकेत होने के पष्चात खाली पुल के नीचे प्रवेष किया और देखा तो करीब 07 लोग बैठे बीड़ी पी रहे थे हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की हैडलाईट में बदमाष की संख्या स्पष्ट हो जाने से एवं तीनों पार्टीयों का घेरा नजदीक होने से पास जाकर सुना बदमाश उची आवाज में बात कर रहे थे कि बालसिंह, कलसिंह और कालिया तुम तीनों सड़क पर जाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रापी लगा दो जैसे ही कोई गाड़ी पन्चर होगी तो हम आ जायेगें बदमाषें को आहट होने से बदमाशो ने एकदम हथियार उठाकर भागने लगे तभी टार्च का उजाला कर तीनों पार्टी के सदस्य पकड़ने दौड़े ,भ्व् की पार्टी ने एक बदमाष को हाथ में बंदूक लिये पकड़ा । पार्टी नं. 02 के प्रभारी उनि. नरेन्द्रसिंह राठौर ने एक बदमाश को हाथ में तलवार लिये एवं पार्टी नं.03 के प्रभारी बी.के. कनौजिया ने एक बदमाष को गौफन लिये पकड़ा फिर पकड़े गये बदमाशो के नाम पते पूछने पर अपना नाम जुवानसिंह पिता गुला भूरिया नि. ग्राम झाई थाना राजगढ़ बताया हाथ में ली हुई बंदूक का पूछने पर अपने साथी बालसिंह हटिला का होना बताया जिसका लाईसेंस नही बताया दूसरे ने अपना नाम हमीर पिता गुमान बिलवाल नि. छोटा माछलिया का होना बताया तीसरें बदमाष ने अपना नाम वीरणसिंह नि. माछलिया का होना बताया जिसके हाथ में सफेद रस्सी की गौफन पाई अपने चार साथी भाग गये थे जिनके नाम बालसिंह पिता अनसिंह जो हाथ में फालिया लिया हुआ था दूसरा साथी कलमा उर्फ कलमसिंह नि. भमती तीसरें का नाम कालू कटारा नि. बड़ा माछलिया चौथे का नाम कालिया पिता अनसिंह नि. झाई का होना बताया तीनो के हाथ लट्ट होना बताया तभी एक मोटर सायकल में दो व्यक्ति हाईवे से गुजर रहे थे जिन्हें आवाज देकर रोका नाम पता पुछने पर अपनानाम कालू पिता भल्ला दूसरा गंगाराम पिता बादर नि. माछलिया बताया। जिन्हें कार्यवाही हेतु हमराह लिये व पुरी घटनाक्रम बताया बल कि टार्च की रोषनी में पंचान के समंक्ष घटना स्थल का निरिक्षण करते हुये 02 बियर की खाली बोतल 06 डिस्पोजल गिलास व 02 विमल के खाली पाउच , 05 माचिस की जली हुई तीली, एक खाली माचिस , 05 बिड़ी जले हुये टूकड़े , एक सफेद थैली में 23 पत्थर , रापी के नकुले जिस पर काली मिट्टी लगी हुई थी उपरोक्त स्थिति को देखकर स्पष्ट हो गया कि सभी आरोपीगण डकैती की तैयारी कर डकैती करने के उद्देष्य से एकत्रित होकर बैठे है जो धारा 399,402 भादवि एवं 25(01,02) आर्म्स एक्ट  में थाना कालीदेवी में आरोपीगण के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर जप्ती एवं गिरफ्तारीं कार्यवाही की गई । दिनांक 28.07.2020 को आरोपीगण जुवानसिंह पिता गुला, हमीर पिता गुमान, वीरनसिंह पिता भूरसिंह डामोर को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बर्मन सा. की न्यायालय में पेष किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त तीन आरोपीगण को जेल भेजा गया तथा अन्य चार आरोपीगण की तलाश जारी है। प्रकरण में शासन की ओर से संचालन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेष शुक्ला द्वारा किया गया। 
 
उक्त जानकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, झाबुआ द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News