कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए खामनी में कीया जा रहा सेनीटाइजर का छिड़काव
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम खामनी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गाँव को ग्राम पंचायत द्वारा सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है, जिस क्षेत्र में यह मरीज मिला है उस एरिया को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाकर बंद कर दिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। वही लोगों को समझाइस दी जा रही है, कि यदि जरूरी नहीं हो तो बाहर गाँव की यात्रा ना करें। यदि किसी के घर महाराष्ट्र से कोई रिश्तेदार आता है, तो उसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव या कर्मचारियों को देवें। बाहर निकलते समय नियमित मास्क का उपयोग करें एवं फुल अस्तीन की शर्ट पहने। बाहर से आने जाने के पश्चात साबुन से हाथ धोये, 2 गज की दूरी के साथ सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। वही पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।
Tags
burhanpur