विद्युत बिलों की शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन प्रारंभ | Vidhyut bilo ki shikayato ke nirakran ke liye shiviro ka ayojan

विद्युत बिलों की शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन प्रारंभ 

विद्युत बिलों की शिकायतों के निराकरण के लिए शिविरों का आयोजन प्रारंभ

रतलाम (संदीप बरबेटा):- लॉकडाउन के दृष्टिगत विभिन्न श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं को जारी औसत खपत के विद्युत बिलों में शिकायतों की वृद्धि के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन पर शिकायतों के निराकरण हेतु दिए गए। 

निर्देशों के परिपालन में
 रतलाम जिले में भी शिविरों का सिलसिला 2 जुलाई से आरंभ हुआ। 
2 जुलाई को पावर हाउस रोड रतलाम, कम्युनिटी हॉल सैलाना, मांगलिक भवन धामनोद, वितरण केंद्र कार्यालय परिसर जावरा, पंचायत भवन ढोढर तथा जनपद पंचायत भवन परिसर आलोट में शिविरों का आयोजन किया तथा उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण किया गया।
शिविरों का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जा रहा है जो आगामी 12 जुलाई तक चलेगा। 3 जुलाई को पावर हाउस रोड श्रम कल्याण केंद्र रतलाम मांगलिक भवन नामली ग्राम पंचायत भवन बांगरोद तथा जनपद पंचायत भवन आलोट में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post