पर्याप्त पुलिस बल के बावजूद भी चोरी | Paryapt police bal ke bavjud bhi chori

पर्याप्त पुलिस बल के बावजूद भी चोरी

पर्याप्त पुलिस बल के बावजूद भी चोरी

परवलिया (शादाब खान) - गाव में शासकीय स्कूल के पास बीती रात्रि में चोरों द्वारा किराना दुकान के ताले तोड़ कर अंदर रखा सामान चुरा ले गए पास में भी  एक दुकान में भी इस प्रकार से उत्पात मचाया चोरों ने 
*पर्याप्त पुलिस बल के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद*
परवलिया पुलिस चौकी पर पर्याप्त पुलिस बल है इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं होना आश्चर्यजनक है रात्रि में होने वाली गश्त पर सवाल  खड़े होते है कि जब गश्त हो रही है तो इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही है पूर्व में कई जगह चोरियां हुई है लेकिन पुलिस आज तक चोरों को नही पकड़ पाई है 
पुलिस प्रशासन को रात्रि गश्त बढाना चाहिए जिससे इस से चोरों के हौसले बुलंद न हो 
गाव के बीच मे ही चौकी है ओर जहा चोरी हुई है वह चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर है फिर भी चोरों के हौसले इतने बुलन्द है जिससे लगता है पुलिस का भय चोरों में नही रहा

अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है फिर भी हम हमारे स्तर से जांच कर रहे है 
*नीलम सिंह ,चौकी प्रभारी परवलिया*

Post a Comment

Previous Post Next Post