जिला पंचायत कार्यालय मे किया आटोमेटिक सेनेटाइजर उपकरण मशीनो का वितरण | Jila panchayat karyalay main kiya automatic sanitizer upkaran machino

जिला पंचायत कार्यालय मे किया आटोमेटिक सेनेटाइजर उपकरण मशीनो का वितरण

जिला पंचायत कार्यालय मे किया आटोमेटिक सेनेटाइजर उपकरण मशीनो का वितरण

छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - कोरोना महामारी  लॉकडाउन के चलते अपने शरीर को संक्रमण से दूर रखने के उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश मीडिया संघ-छिंदवाड़ा के अथक प्रयास से और ब्रिक्स मार्केटिंग कंपनी नागपुर के सौजन्य से आज जिला पंचायत कार्यालय में आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन, निशुल्क वितरण किया गया जिला पंचायत के सीईओ गजेन्द्र नागेश  ने कहा कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ और ब्रिक्स मार्केटिंग कंपनी नागपुर के द्वारा कोरोना के इस महामारी मे सैनिटाइजर मशीन का वितरण करते हुये लोगों को संक्रमण से बचाने की जो मुहिम छेड़ी गई है, वह सराहनीय  हैं, और जल्द ही सभी पंचायत़ स्तर पर लगाना भी जरूरी है जिससे आम जनता सुरक्षित रहें सके, सैनिटाइजर का पूर्ण रूप से  लाभ मिलेगा इसी दौरान  मध्य प्रदेश मीडिया संघ छिन्दवाडा एवं  ब्रिक्स  मार्केटिंग  कंपनी  का  आभार व्यक्त किया । जिसमे ब्रिक्स  मार्केटिंग कंपनी के मैनेजर सतीश मलिक कार्यकर्ता तथा मिडिया संघ छिन्दवाड़ा के जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जिला उपाध्यक्ष-कैलाश मटेला छिंदवाड़ा नगर अध्यक्ष शुभम सहारे आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post