वर्षों पुराना पीपल का वृक्ष काट कर अवैध मकान बनाने का दुष्कर्म
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन वार्ड 48 में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में वर्षो पुराना निम वा पीपल का पेड़ जड़ से काटा गया पेड़ को काटने का कार्य सुवर्गीय गनपत प्रजापत के पुत्र वा उसके साथी गण दुवारा की गई ,,सुवर्गीय गणपत जी प्रजापत कॉंग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता थे उनके पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत भी कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता है जिनके दुवारा वार्ड 48 के अमरदीप नगर में अपने पुराने मकान को तोड़कर नया घर आवास योजना में बनाया जा रहा है घर बनाने के लिए सड़क पर 4 फिट अतिक्रमण किया गया है जोकि सिमेंटेट सड़क है उसपर गड्ढे खोद कलाम खड़े किए गए है उसी के पास सड़क पर नाली किनारे निम पीपल का एक विशाल पेड़ था जिसे हरयाली अमावस्या पर काटा गया किया अब प्रशाशन कर्यवाही करेगा छेत्र के लोगो को सड़क से जियादा दुख निम पीपल के पेड़ को काटने पर हुवा प्रशासन से उमीद है तत्काल आवास योजना रोक कर कार्यवाही करे साथ ही निगम के उन अधिकारी पर भी कर्यवाही हो जो आवास योजना के कार्य को देख रहे है प्रधानमंत्री आवास योजना करने के बाद कार्य का सर्वे कियु नही हुवा ,,उज्जैन वार्ड 48 अमरदीप नगर गली नॉम्बर 1
Tags
ujjen