सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - नगर के मुर्गी बाजार में समाजसेवी डॉ. शकील शेख के नेतृत्व में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत स्वछता अभियान चलाकर बृक्षारोपण किया गया। डॉ.शेख ने रहवासियों से कोरोना महामारी को लेकर उसके बचाव और स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाईजरी का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित रहवासियों ने मोहल्ले में स्वच्छता रखने ओर रोप गए पोधो को प्रतिदिन पानी देने का संकल्प भी लिया। उस दौरान मोहल्ले के वरिष्ठ चंपालाल काका राठौड़, केमता भाई, आरिफ भाई, असलम भाई, प्रदीप भाई, अकील भाई, अल्फेज शेख, भय्यू भाई सहित रहवासी मौजूद थे।
Tags
alirajpur