महिला थाना का दिखेगा बदला हुआ स्वरुप | Mahila thana ka dikhega badla hua swarup

महिला थाना का दिखेगा बदला हुआ स्वरुप

महिला थाना का दिखेगा बदला हुआ स्वरुप

उज्जैन (रोशन पंकज) - उल्लेखनीय है की इन दिनो उज्जैन माहिला थाना का स्वरुप कुश बदला बदला सा नजर आ रहा है चारो ओर रंग रोगन व नये फर्नीचर का निर्माण कार्य चल रहा है यहा जब आजतक 24 की टीम पहुची तो थाना प्रभारी महोदया मुन्नी परिहार जी ने जानकारी देते हुए बताया की वरिष्ठ अधिकरियो के दिशा निर्देश के तहत यह कार्य किये जा रहे है ओर थाना रजिस्टर ,अपराध पन्जिबद्ध,व परिवार परामर्श व महिला सशक्तीकरण व वन स्टॉप सेंटर के बारे मे जानकारी दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post