थाना प्रभारी संजय रावत तथा स्टॉप द्वारा फ्यूचर फिटनेस स्पोर्ट्स दुकान का किया उद्घाटन | Thana prabhari sanjay ravat tatha staff dvara future fitness sports

थाना प्रभारी संजय रावत तथा स्टॉप द्वारा फ्यूचर फिटनेस स्पोर्ट्स दुकान का किया उद्घाटन

पेटलावद तहसील वासियों को  अब  खेल सामग्री संबंधी वस्तुओं के लिए रतलाम इंदौर नहीं जाना पड़ेगा,

बहुत जल्द शुरू होगी योगा , खो- खो , एथेलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, एरोबिक्स, वॉलीबाल, थ्रो बॉल, लेवल की नेशनल एकेडमी

थाना प्रभारी संजय रावत तथा स्टॉप द्वारा फ्यूचर फिटनेस स्पोर्ट्स दुकान का किया उद्घाटन

पेटलावद (संदीप बरबेटा):- रविवार के दिन  पेटलावद थाना प्रभारी संजय जी रावत तथा पुलिस स्टाफ द्वारा पेटलावद नगर के महाकाल पथ शंकर मंदिर के पीछे फ्यूचर फिटनेस स्पोर्ट्स दुकान का उद्घाटन किया गया,
 दुकान के प्रोपराइटर नम्रता पांडे तथा बबीता पांडे ने बताया कि हमें हमारी दुकान का उद्घाटन  हमारी तथा जनता के रक्षा हेतु तत्पर योद्धाओं जैसे पुलिस प्रशासन  योद्धाओं के द्वारा करवाना था,
थाना प्रभारी संजय रावत तथा स्टॉप द्वारा फ्यूचर फिटनेस स्पोर्ट्स दुकान का किया उद्घाटन

 पेटलावद थाना प्रभारी संजय जी रावत तथा स्टाफ द्वारा हमारे निवेदन पर दुकान का उद्घाटन किया गया,
 पेटलावद थाना प्रभारी संजय जी रावत ने बताया कि हम हमेशा  लड़कियों को आगे बढ़ाते हैं उक्त खेल शिक्षक द्वारा जो पेटलावद नगर में  खेल सामग्री दुकान की शुरुआत की है उक्त दुकान की पेटलावद नगर  में बहुत आवश्यकता थी,
  
आपको बता दें कि उक्त दुकान के प्रोपराइटर दोनों बहने जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय लेवल पर खो- खो,दौड़ में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं यह दोनों 2010 से अब तक राज्य स्तरीय, शालेय  एथलेटिक्स
लेटेक्स प्रतियोगिता सतना में दौड़, मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय खो खो,  तृतीय पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान  में भी  राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मे भी अपना जौहर दिखा चुके हैं
 तथा दोनों के द्वारा खेल ऑफिसर कोच के रूप में विद्यार्थियों को अन्य राज्यों जिलों में प्रतियोगिता तथा प्रशिक्षण तथा मार्गदर्शन किया गया है
 छोटी उम्र में इन्होंने गुजरात , अहमदाबाद, अजमेर, चेन्नई, कचिपुराम, हिमाचल प्रदेश, सोलन , बेंगलुरू, उड़ीसा, भुनेश्वर, कर्नाटका तुमकुर, पुणे, जलगांव मुंबई, उदयपुर, दिल्ली, जैसलमेर
 सतारा महाराष्ट्र, सागर, भोपाल, रीवा, गुना,सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, लुधियाना पंजाब, पटियाला, गुड़गांव हरियाणा, मंगलुरू आदि जगह पर प्रतिनिधित्व कर अपने परिवार का जिले का, राज्य का नाम रोशन करा है
 फ्यूचर  फिटनेस  स्पोर्ट्स दुकान के प्रोपराइटर नम्रता तथा बबीता ने बताया कि कि हम पेटलावद तहसील के लिए बहुत जल्द नेशनल लेवल की एकेडमी तैयार करने वाले हैं, जिसमें योगा, खो खो,एथेलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, एरोबिक्स, वॉलीबाल, थ्रो बॉल, के नेशनल लेवल की हमारे द्वारा विद्यार्थियों को तैयारी  कराई जाएगी,

Post a Comment

Previous Post Next Post