गुरुपुर्णिमा पर किया भण्डारे का आयोजन
गोकेश्वरधाम तिर्थ (नीरज मारू) - खुटपला पंचायत मे गुरुपुर्णिमा के पावन अवसर पर भण्डारे का आयोजन रखा गया जिसमे ग्रामिणजनो के साथ आसपास के गाव वाले भी आयोजन मे शामिल हुए । संचालक गोसेवक रामचंद्र करोडिवाल ने बताया कि मालव माटी के संत पंडित कमलकिशोर जी नागर के प्रेरणा से गौसेवको के द्वारा लाबरिया-दसाई मार्ग पर 2017 मे गोकेश्वरधाम तिर्थ की नीव रखी गई थी। पहले इसे गौवसंर्धन, गौसरंक्षरण एंव पर्यावरण सरंक्षण के तौर पर कार्य किये गये। 1100 पौधे शुरूआती दौर मे लगाये गये जो अब पेड बन चुके है। अब बडी संख्या मे श्रद्धालु यहा पर आते है। इस वर्ष भी 300 पौधे रोपने के लिये जगह का चयन कर तैयारी की जा चुकी है। यहा पर पौधे के पेड बनने के बाद आने वाले लोगो को काफी सुकुन मिलता है। वही क्षैत्र मे यह पहली गौशाला है जहा पर आने वाले श्रद्धालुओ के लिये कुंड भी बनाये गये है। जिसमे गौमाता की प्रतिमा से अनवरत जल बहता रहता है। महिला एंव पुरूषो के स्नान के लिये अलग-अलग कुंडो का निर्माण करवाया गया है।
Tags
dhar-nimad