थाना द्वारकापुरी पर अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार | Thana dvarkapuri pr apharan evam balatkar ka aropi giraftar

थाना द्वारकापुरी पर अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

थाना द्वारकापुरी पर अपहरण एवं बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। (अली असगर बोहरा) - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरि नारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में  महिला संबधी अपराधो मे बिशेष अभियान चलाकर गुम बालक / बालिका की दस्तयाबी  मे प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पश्चिम) श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में श्री मनीष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम झौन-2), तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद अन्नपूर्णा अनुभाग इंदौर द्वारा थाना प्रभारी द्वाराकपुरी डी  व्ही.एस.नागर व्दारा थाना व्दारकापुरी पर पंजीबद्ध अपराधो मे गुम बालक/ बालिकाओ की दस्तयाबी के लिए बिशेष रूचि लेकर थाना व्दारकापुरी के अपराध क्र. 366/20 धारा 363/376(2)(1) भादवि एंव5(L)6 पास्को एक्टकी नाबालिक अपहर्ता की  आरोपी के कब्जे से दस्तयाबी कर अपहर्ता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया  । सदर अपराध मे अपहरण एवं बलात्कार संबधी धारा बढाकर आरोपी विकाश पिता शोभाराम चौहान उम्र 23 साल नि. 55 कुंदननगर इन्दौर को गिर. कर जेल दाखिल किया गया । उक्त कार्यवाही में  उक्त थाना प्रभारी डी व्ही.एस नागर ,उनि. सरिता सिंह, सउनि. अनिल कुमार शर्मा., म.सैनिक ममता ,आर. 3761 संतोष की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments