धनोरा में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न | Dhanora main yuva congress ki bethak sampann

धनोरा में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न

धनोरा में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न

धनोरा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई मैं युवा कांग्रेस का बैठक संपन्न की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं एवं ग्रामीणों से मेलजोल बढ़ाने हेतु कार्यक्रम रखा गया युवा कांग्रेस ने आगामी चुनाव के तैयारी में जुटे हुए हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए इसी के तहत कल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धनोरा ग्राम में बैठक रखी गई थी विभिन्न मुद्दों पर ग्रामीणों से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विक्रम अहके कार्य जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस शैलू सेंगर पर्यवेक्षक धनोरा सुनील नेमा ब्लॉक अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष बरकत जी युवा नेता विक्रम डेहरिया, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया, रत्नेश डेहरिया,धीरज राउत, रजनीश मोहने , यश राउत, और दर्जनों युवा साथी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post