टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता | Tanda police ko mili badi safalta

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जोगिया जमाल कांड के मास्टरमाइंड सहित 4 ईनामी बदमाश गिरफ्तार

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

टांडा - धार पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में  जिले में लगातार ईनामी बदमाशों व स्थाई वारन्टी बदमाशो की धरपकड़ जारी हैं, इसी तारतम्य में आज टांडा पुलिस ने श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में व श्रीमान SDOP महोदय श्री मनोहर सिंग बारिया के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए जोगिया जमाल कांड के मुख्य आरोपी नूरसिंह पिता सैकड़ा उम्र 45 साल नि जमाल थाना टांडा व अन्य आरोपी दिलीप पिता बालू अलावा 30 वर्ष नि बड़कच्छ , छगन पिता पिडू नि कुराड़दा , कालू पिता पिडू नि कुराड़दा को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया हैं। आरोपी नुरसिंग के विरुद्ध थाना टांडा पर हत्या व डकैती की धारा में पृथक पृथक  अपराध पंजीबद्ध है व अन्य 3 आरोपियों पर डकैती की धारा में अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी नूरसिंग ने  ही इसी वर्ष के जनवरी माह में 12 बोर के कट्टे से फायर कर मृतक रामसिंह की हत्या की थी, आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गए कट्टे को जप्त किया हैं तथा आरोपियों से डकैती में लुटे गए सामान को जप्त किया है।

अन्य गिरफ्तार शुदा आरोपी छगन पिता पिडू नि कुराड़दा के विरुद्ध न्यायालय कुक्षी से वर्ष 2018 से मारपीट के मामले में स्थायी वारंट भी जारी था, उस प्रकरण में भी आरोपी छगन की गिरफ्तारी ली गई है, आरोपी नुरसींग की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का तथा अन्य तीन आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विजय वास्कले, स उ नि जगदीश पटेल, जगदीश निनामा, प्र. आ. हरिसिंह , आ. अंकित , भानुप्रताप, मनीष, अमर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post