प्रदेश का एक मात्र दशामाता का मन्दिर जो चारण समाज की कुलदेवी है, वहां व्रत पूजन किया जा रहा | Prdesh ka ek matr dashamata ka mandir jo charan samaj ki kuldevi hai

प्रदेश का एक मात्र दशामाता का मन्दिर जो चारण समाज की कुलदेवी है, वहां व्रत पूजन किया जा रहा

प्रदेश का एक मात्र दशामाता का मन्दिर जो चारण समाज की कुलदेवी है, वहां व्रत पूजन किया जा रहा

बुरहानपुर। (अमर दिवाने)  - जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर झाझर गाव मे स्थित है, दशा माता का मन्दिर जो की मध्य प्रदेश का एकलौता मंन्दिर हैं। दशा माता मन्दिर मध्य प्रदेश के अन्य किसी जिले मे नही है। जिले में श्रावण मास मे अमावस्या से 10 दिनो तक दशा माता का व्रत सुरु होता हैं। बारोट व चारण समाज में जिला बुरहानपुर मे ये व्रत सुरु हो गए हैं। दशा माता की ऊट पर सवारी हैं।


यह दशा माता का एकलौता मन्दिर है मध्यप्रदेश मे अन्य किसी जिले मे नही है मन्दिर। ग्राम पंचायत झिरी के सरपंच प्रतिनिधि राजू चारण ने बताया कि दशा माता के व्रत लोग 10 दिनो तक करते हे माता की मुर्ति की स्थापना घर-घर मे की जाती हैं, ओर व्रत पूजन होते है। इस वर्ष कोरोना काल में मन्दिर पर भीड़ लगाना 5 लोगो से ज्यादा आना मना कर दिया गया है, ओर सभी बुरहानपुर जिले के बारोट व चारण समाज के लोगो ने अपने अपने घर पर ही व्रत पूजन करने का निर्णय लिया है, सार्वजनिक जगह मन्दिर पर इस बार कलश नही स्थापित किया है। सरकार की गाईडलाईन का पालन भी करना है, परिवार की सुरक्षा को देखते हुये यह निर्णय लिया है। इस बार 29 जुलाई को 10 वे दिन जागरण किया जाना है, ओर जागरण के बाद सुबह 6 बजे मुर्ति का विसर्जन किया जाना है। ये व्रत हर साल श्रावण मास में आते है, सभी लोग बड़ी धूम धाम से व्रत पूजन करते हैं।


Post a Comment

0 Comments