तालाबों को क्यों बनाया जा रहा कचरा डंपइन पॉइंट | Talabo ko kyu banaya ja rha kachra dumping point

तालाबों को क्यों बनाया जा रहा कचरा डंपइन पॉइंट 

तालाबों को क्यों बनाया जा रहा कचरा डंपइन पॉइंट

जबलपुर (संतोष जैन) - हाईकोर्ट ने सोमवार को शहर के तालाबों की बदहाली पर नाराजगी जताई चीफ जस्टिस ए के मित्तल वाह जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने सुनवाई के दौरान तल्ख लहजे में नगर निगम से  मौखिक सवाल किया कि शहर के तालाबों को कचरा डंपइन पॉइंट क्यों बनाया जा रहा है कोर्ट ने अतिक्रमण की आड़ में किए जा रहे कब्जों को लेकर भी नाराजगी प्रकट की कोर्ट ने नगर निगम को कचरा डंपिंग अतिक्रमण सहित अन्य बिंदुओं में शपथ पत्र पर जवाब पेश करने का निर्देश दिया अब तक तालाबों के रखरखाव पर खर्च की गई राशि का ब्योरा भी कोर्ट ने मांगा अगली सुनवाई 11 अगस्त को होगी गढ़ा जबलपुर निवासी अधिवक्ता विजय साहू की ओर से यह जनहित याचिका दायर की गई अधिवक्ता  पाठक ने तर्क दिया कि जांचकर्ता के निवास के नजदीक स्थित तालाब बदहाल है लेकिन कमोवेश शहर के सभी तालाबों का हाल यही है यह सभी तालाब गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती के काल में जल संरक्षण व संवर्धन की दृष्टि से निर्मित कराए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post