अपराधियों को आश्रय दिया तो छोड़ा नहीं जाएगा - शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री | Apradhiyo ko ashray diya to chhoda nhi jaega

अपराधियों को आश्रय दिया तो छोड़ा नहीं जाएगा - शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री

विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा बोले कुछ तो मजबूरियां रही होंगी पटवारी ने कहा निष्ठावान विधायक नहीं छोड़ेंगे कांग्रेसका साथ

अपराधियों को आश्रय दिया तो छोड़ा नहीं जाएगा - शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री

भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि किसी भी अपराधी को किसी विभाग से कोई आश्रय ना मिले यदि ऐसा हुआ तो आश्रय देने वाले को छोड़ा नहीं जाए शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सभी जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से कानून व्यवस्था की समीक्षा में कही दरअसल हाल ही में प्यारे मियां की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों से सांठगांठ के आरोप लगे थे इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमें आपराधिक तत्वों को खत्म करना है यहां  कलेक्टर कमिश्नर और एसपी सभी बैठे हुए हैं यह सभी एक बात जान लें कि गुड गवर्नेंस में एक होता है ला एंड आर्डर और दूसरा डिलीवरी प्रदेश में यह दोनों सुनिश्चित होना चाहिए बड़े अपराधी तत्वों को खत्म करना हमारा लक्ष्य है कई बार लोग मिले रहते हैं उन्हें भी मत छोड़ना

 विधायक सिद्धार्थ  बोले कुछ तो मजबूरियां रही होंगी पटवारी ने कहा निष्ठावान विधायक नहीं छोड़ेंगे कांग्रेसका साथ कांग्रेसी विधायकों के साथ छोड़ने के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है विधायक दल की बैठक में भले पार्टी का साथ देने की शपथ दिलाई गई हो लेकिन कांग्रेसी नेता यह विश्वास नहीं दिला पा रहे हैं कि अब कोई साथ नहीं छोड़ेगा टारगेट पर पहली बार के विधायक हैं सोशल मीडिया पर खबर है कि पहली बार के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से भाजपा संपर्क में है विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी जो लोग साथ छोड़ गए सिद्धार्थ की यह बात कई सवाल खड़े करती है उन्होंने यह भी कहा कि वे कांग्रेस के साथ हैं और रहेंगे भाजपा के संपर्क में विधायक राहुल लोधी हैं राहुल ने कहा कि उनसे बहुत लोगों ने संपर्क किया है लेकिन मैंने उनसे संपर्क नहीं किया

Post a Comment

0 Comments