हरियाली अमावस्या पर किया पौधरोपण
राजोद (रामलाल सगित्रा) - नगर के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल रानीखेड़ी पर हरियाली अमावस्या के त्यौहार पर विद्यालय परिवार द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया! इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मनमोहन उपाध्याय, कैलाश बैरागी, श्रीमति अनिता मेडा, रमाकांत देराश्री, परमानंद बग्गड़ एवं अध्यापक बरेलिया उपस्थित थे।
0 Comments