स्थापित हुए चातुर्मास के कलश गढ़ा में आरिका दड़ मति माता जी का सानिध्य आचार्य श्री उदार सागर का चातुर्मास अमृत तीर्थ में
किन्नरों से मारपीट एसपी से शिकायत
कुछ नेताओं पुलिस अफसरों ने रखा हाथ रसूख दारो का मिला साथ बढ़ गए अपराध
जबलपुर( संतोष जैन) - श्री दिगंबर जैन छोटा जैन मंदिर गड़ा में विराजमान आचार्य विद्यासागर महाराज की परम शिष्य आरिका दड मति माताजी के चातुर्मास कलश मंगलवार को स्थापित किया गया इस दौरान माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि समोसारण आरी कायो का नहीं तीर्थंकर महावीर और आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का होता है गड़ा में अतिशय कारी जिनबिंद का प्रभाव व्यापक है इसी वजह से गुरुदेव नेउन्हें गढ़ा में चातुर्मास व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मचारिणी बहनों के मंगलाचरण से हुआ दीप प्रज्वलन समाजसेवी और ट्रस्टी गणों ने किया इसके बाद माताजी का कलश स्थापित किया गया
आचार्य श्री उदार सागर महाराज का चातुर्मास अमृत तीर्थ में
करमेता कटंगी रोड स्थित अमृत तीर्थ जिनालय में मंगलवार को आचार्य श्री उदार सागर महाराज के 34 में चातुर्मास कलश की स्थापना की गई पांच प्रमुख कलश मंगल कलश के साथ ही 21 मनोकामना अमृत कलश की भी स्थापना की गई अंत में आचार्य श्री उदार सागर महाराज ने मधुर वाणी से प्रवचन देते हुए आशीर्वाद सबको प्रदान किया
किन्नरों से मारपीट एसपी से शिकायत
हनुमान ताल थाना अंतर्गत बाबा टोला जानकी दास मंदिर के पास रहने वाली किन्नरों ने मंगलवार को एसपी से शिकायत कर नकली किन्नरों पर मारपीट का आरोप लगाया किन्नरों संजना सनम व गुरु राधाबाई ने बताया कि वे बाबा टोला जानकी दास मंदिर के पास रहती है 1 सप्ताह पूर्व किन्नर बने तेरे ना अरमान सोनिया दिशांत व अन्य पहुंचे और मारपीट की सोमवार को भी मारपीट की हनुमान ताल पुलिस सिर्फ 155 की कार्रवाई करने के लिए कह दिया गड़ा में भी मंगलवार को उनके बीच विवाद हुआ इसकी शिकायत गढ़ा थाने में भी दी है
कुछ नेताओं पुलिस अफसरों ने रखा हाथरसूख दार का मिला साथ बढ़ गए अपराध
प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए इसके बाद जबलपुर पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का दावा किया लेकिन शहर में कई ऐसे गिरोह है जो कुछ नेता और पुलिसवालों की मिलीभगत से चल रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रदेश के सभी कमिश्नर आईजी कलेक्टर एसपी से चर्चा की अपराधियों को संरक्षण देने वाले संगठित तरीके से अवैध खनन जुआ सट्टा और भूमाफिया शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए पुलिस परसंरक्षण का आरोप जिले के एक टी आई आई पर एटीएम कार्ड के क्लोन के एक आरोपी को बचाने का आरोप लग चुका है मामले की जांच चल रही है वहीं पूर्व एसडीओपी रहे पाठक के संरक्षण में खुलेआम रेत खनन कराया जा रहा था जांच के बाद एसडीओपी पाठक को निलंबित किया गया धड़ल्ले से चल रहे जुआ फड़ 10 से 20% तक ब्याज थानों में 25 f.i.r.
अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है जुआ सट्टा अवैध शराब नारकोटिक्स एक्ट और मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की जाएगी अभियान 20 जुलाई तक चलेगा
भगवत सिंह चौहान आईजी जबलपुर
Tags
jabalpur