शहर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में अंजड़ नगर में न्याय यात्रा निकाल सोपा ज्ञापन | Shahar congress evam yuva congress ke netritva main anjad nagar main nyay yatar nikal kr

शहर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में अंजड़ नगर में न्याय यात्रा निकाल सोपा ज्ञापन


अंजड़ (शकील मंसूरी) - शहर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आज अंजड़ नगर में न्याय यात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु अंजड थाने में थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपा।सभी कार्यकर्ता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास एकत्रित होकर नारे लगाते हुए थाना परिसर पहुंचे।

आवेदन में मांग की गई कि पिछले दिनों युवक कांग्रेस प्रवक्ता दीपेश सिंह इलू ठाकुर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था जबकि इलु ठाकुर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए उक्त वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था न कि उसके द्वारा वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी। बावजूद इलु ठाकुर पर बड़वानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, जबकि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ऐसे ही कई वीडियो मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा अपने ट्विटर पर जारी किए जाते है तो जिस तरह से मुझ पर मुकदमा दर्ज किया गया ठीक उसी प्रकार इन दोनों नेताओं पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र परमार पूर्व पार्षद सचिन यादव जिला महासचिव हाजी इनायतुल्लाह गोपीलाल यादव, पिर्तु  यादव, नईम कुरैशी, मुकेश मंडलोई, अखिलेश यादव, लकी चौहान मोहन तोरणिया संदीप  भावसार,शहजाद खान सकील मंसूरी तथा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post