ढाई वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी पकड़ाया | Dhai varsh se farar germyadi warranty pakdaya

ढाई वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी पकड़ाया

ढाई वर्ष से फरार गैरम्यादी वारंटी पकड़ाया

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा चेारी, नकबजनी, एवं मारपीट तथा अन्य भादवि के प्रकरणों एवं थानों में लंबित वारंटों की तामीली का विशेष अभियान चलाया गया है इसके साथ ही  फरार आरोपियेां एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर ईनाम भी उद्घोषित किया गया है ।
             आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.),  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति0 पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के  मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रकरणों में फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड करायी जा रही है।
1- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने बताया कि थाना कोतवाली में वर्ष 2007 में अनवरगंज निवासी नंदू उर्फ नंदन उर्फ नंदकिशोर नामदेव के विरूद्ध 403 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, तारीख पेशी पर उपस्थित न होने  पर मान्नीय न्यायालय द्वारा 2017 में नंदू उर्फ नंदकिशोर नामदेव को गैरम्यादी वारंट जारी किया गया था, जो विगत ढाई वर्ष से लंबित था, क्राईम ब्रांच कें सउनि आर.पी बर्मन, आरक्षक ओम नारायण, राधेश्याम, के द्वारा नंदू उर्फ नंदकिशोर नामदेव उम्र 26 वर्ष को पकड़कर थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया।

2-                  इसी प्रकार थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी ने बताया कि रसल चैक नेपियर टाउन निवासी प्रवीण नायडू पिता नरेन्द्र नायडू, के दो गैर म्यादी वारंट धारा 138 एन.आई. (चैक बाउंस प्रकरण) के थाना कैंट मे पिछले 1 वर्ष से लंबित थे, आज दिनाॅक 8-7-2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रवीण नायडू को पकड़ा गया है, थाने मे लंबित दोनों वारंटो मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post