सिंगाजी ताप परियोजना मे तीन और पाजीटीव मरीज मिले दो दिनो में संख्या हुई पांच
सभी मरीज परियोजना मे इकाई क्रमांक एक मे वार्षिक संधारण कर रही विश्वा कंपनी श्रमिक
मांधाता (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पांवर परियोजना की प्रथम इकाई का वार्षिक संधारण कर रही विश्वा कंपनी में कार्य कर रहे और तीन श्रमिको की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है पूर्व में भी उसी जगह दो कोरोना पॉजिटिव आ चुके है उन लोगो के निवास स्थान पर बैरिकेट्स लगाकर उसे बंद कर दिया गया था 22 जुलाई को इन तीन लोगो के सेंपल लिए गए थे शनिवार शाम 6:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की हलचल शुरु होते ही क्षेत्रवासियो मे हडकंप मच गया पुनासा एसडीएम ममता खेडे,तहसीलदार सीमा मौर्य,मुंदी बीएमऔ रामकृष्ण इंगले मुंदी थाना टीआई अंतिम पंवार भी मौके पर पंहुचे एसडीएम की मौजुदगी में कंपनी मे काम कर रहे श्रमिको को भी परियोजना के पास बने रेस्ट हाउस में कारोटाईन किया गया जिस धारकवाडी चौराहे पर बने मकान में युवक निवास करता था जिसमे दो युवको की उम्र 26 साल एक युवक की उम्र 28 उसी बताई जा रही है जिनका स्वास्थ्य सैंपल मुंदी सामुदायिक केंद्र पर लिया गया था विदित हो कि हर माह परियोजना में कार्यरत श्रमिक मुंदी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना चेकअप कराने आते हैं उसी के दौरान सर्दी खांसी के चलते उनका सैंपल लिया गया था जो 2 दिन पूर्व भी मरीजो के कोरोना पाजेटिव के मिलने के बाद शनिवार को तीन और कोरोना पाजीटीव मरिज मिलने से परियोजना में सभी कार्यरत अधिकारी कर्मचारी व श्रमिको को सावधानी बरतने के निर्देश दिए है परियोजना में कार्य कर रहे हैं अन्य जिलों के कॉन्टैक्टर भी आते जाते है परियोजना के जवाबदार अधिकारियों ने बाहरी जिले से आने वाले कांटेक्टरो को श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही उन्हें प्रवेश देना चाहिए क्योंकि अन्य जिलो से आना जाना परियोजना में चलता रहता है अब सजगता के साथ समझदारी भी रखना जरुरी है
.............................................................................
45 युवको को किया कोरोटाईन
3 मरीजों कोरोना पाजिटिव आने पर एसडीएम खेड़े तहसील सीमा मौर्य ने परियोजना के चीफ इंजीनियर वीके कैलासिया आरके खेमरिया के साथ परियोजना के बने रेस्ट हाउस में सावधानी बरतने के निर्देश दिए तथा कहा गया कि अब बहुत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है रेस्ट हाउस में जितने भी निवासरत थे और कार्य करने वाले कर्मचारी जो पॉजिटिव युवको के संपर्क में आए थे उन्हें को कोरोटाईन रखा जा रहा है
Tags
burhanpur