पांढुरना के गुटखा गोदाम में जबलपुर एक्साइज टीम का छापा | Pandurna ke gutkha godam main jabalpur xsize team ka chhapa

पांढुरना के गुटखा गोदाम में जबलपुर एक्साइज टीम का छापा

पांढुरना के गुटखा गोदाम में जबलपुर एक्साइज टीम का छापा

छिंदवाड़ा (अवतार सिंह) - जिले में पांढुर्णा के गुटखा गोदाम में जबलपुर एक्साइज टीम ने छापा मारा. जिसके बाद से गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अधिकारियों ने गुटखा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया.

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में जबलपुर एक्साइज टीम की छापामार कार्रवाई से गुटखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. विभाग के अधिकारियों ने मोरडोंगरी गांव के एक गोदाम में छापेमार कार्रवाई करते हुए गुटखा पाउच के स्टॉक को लेकर जांच की है.

पांढुर्णा के मोरडोंगरी के एक गोदाम में रखे गुटखा पाउच के स्टॉक की जानकारी लेने जबलपुर एक्साइज विभाग के सहायक कमिश्नर आशीष साहू और कपिल काम्बले की टीम ने शुक्रवार को अचानक दबिश दी. जिसके बाद गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी भाग निकले. इस दौरान अधिकारियों ने गुटखा फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया.अधिकारियों की जांच जारी थी. वहीं उन्होंने मीडिया को जानकारी देने से साफ मना कर दिया गया. जब इस मामले में जबलपुर एक्साइज अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post