रविवार लॉकडाउन मैं नपा ने बाजार क्षेत्र को किया सेनेटराइज
सप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - गुरुवार के दिन नगर मैं बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवष्यकताओं की वस्तुएं लेने के लिए नगरीय एवं ग्रामीण अंचल से लोग पहुंचते है। इसी को देखते हुये नगरपालिका के द्वारा रविवार में पूरे बाजार क्षेत्र को नपा की hand मषीन से सेनेटराइज किया गया। साथ ही दुकानों के सामने की सटर एवं बाहर रखी सामग्री को भी सेनेटराइज किया गया।
Tags
chhindwada