श्री पटेल धार जिला उपाध्यक्ष नियुक्त
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - वार्ड क्रमांक 2 धनगढ़ के निवासी पप्पू पटेल को राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अंतर सिंह सोलंकी व पूर्व विधायक एवं धार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंवर बालमुकुंद सिंह गौतम की अनुशंसा पर धार जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल धार जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एस आर गोयल डॉ हेमंत हीरोले आशिक पटेल पूर्व पार्षद मनसूर पटेल अयूब पटेल अमजद पटेल सौराब पटेल महेश गोयल सोमबीर शेखावत बीनू अहिरवार दिलशाद पटेल , मोहब्बत पटेल सेठ, कमाल पटेल, शाहरुख पटेल अजय परिहार, आरिफ लाला भईयू पटेल आमीन पटेल आदि ने पप्पू पटेल को वरिष्ठ नेताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
dhar-nimad