जबलपुर में संक्रमितओं का आंकड़ा 1000 के पार, फिर मिले 45 नए पॉजिटिव मरीज | Jabalpur main sankramito ka akda 1000 ke paar

जबलपुर में संक्रमितओं का आंकड़ा 1000 के पार, फिर मिले 45 नए पॉजिटिव मरीज 


जबलपुर (संतोष जैन) -  शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से नए इलाकों को गिरफ्त में लेने लगा है शनिवार को फिर 45 नए पाजी 2 मरीज सामने आए इनके साथ जिले में संक्रमित ओं का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया को रोना टेस्ट की अलग-अलग लैब से 5 किस्त में मिली जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है शनिवार को आई रिपोर्ट में गोसलपुर कि जिओ मिल फैक्ट्री के 10 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post