चिटफंड और सूदखोरों का शहर से लेकर गांव तक फैला जाल | Chit fund or sudhkhoro ka shahar se lekar ganv rak fela jal

चिटफंड और सूदखोरों का शहर से लेकर गांव तक फैला जाल

5 वर्ष में रकम डबल करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनियां लगा रही चपत

चिटफंड और सूदखोरों का शहर से लेकर गांव तक फैला जाल

जबलपुर (संतोष जैन) - जिले में सूदखोरों और चिट फंड कंपनियों का शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक नेटवर्क फैला है झांसे में फंसाने के लिए कहीं यह 5 साल में जमा रकम डबल करने की बात करते हैं तो कहीं घरेलू सामान बेचने के लिए चैन बनाकर  हर महीने कमाई का लालच देते हैं इन चिटफंड कंपनियों व सूदखोरों के चंगुल में फंसने वाले को होश तब आता है जब भी अपना सब कुछ गंवा चुके होते हैं इसी तर्ज पर कुछ माइक्रो फाइनेंस कंपनियां भी काम कर रही हैं वे ग्रामीणों को लोन देकर वसूली करती हैं यह हर महीने 2 से 3% का ब्याज वसूल  कराया जा रहा है

 जिले में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायत के लिए लोगों को मुनादी आदि करा कर सूचित कराया जा रहा है लोगों की कमाई हड़पने वाले चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सिहोरा में एक एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है 

सिद्धार्थ  एसपी जबलपुर

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News