श्रावण मास में भोलेनाथ जी का रूद्र अभिषेक के साथ विशेष श्रृंगार किया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - श्रावण मास के दिनों में इन दिनों शिवालयों में रुद्र अभिषेक ओर भोलेनाथ जी का श्रंगार किया जाता है। श्रावण मास में मनावर नगर के माननदी के पास राम मंदिर में इन दिनों रुद्राभिषेक ओर भोले नाथ जी का विशेष श्रृंगार देखने को मिला, रुद्राभिषेक ऋषभ कीमती द्वारा किया जा रहा है,उनके साथ ज्योति सोनी,चिंटू मालवी,दिनेश ठाकुर,सिद्धार्थ कुशवाह,धारू,प्रिंस मंडलोई,साथ ही पंडित यश रावल जी के द्वारा मंत्र उचारण के साथ रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है साथ ही पंडित राघव मंडलोई व मंदिर के पुजारी मनीष शर्मा भी आनंद के साथ अभिषेक का लाभ ले रहे है। श्रंगार कलाकार लखन प्रजापत व आशुतोष तिवारी के द्वारा की गई।
0 Comments