शारदा मंदिर के आगे मनेरी रोड पर गैस से भरा कैप्सूल पलटा | Sharda mandir ke aage maneri road gas se bhara capsule palta

शारदा मंदिर के आगे मनेरी रोड पर गैस से भरा कैप्सूल पलटा

जबलपुर पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टला

शारदा मंदिर के आगे मनेरी रोड पर गैस से भरा कैप्सूल पलटा

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना बरेला अंतर्गत आज दिनाॅक 26-7-2020 की रात्रि लगभग पौने तीन बजे, शारदा मंदिर तिराहे से लगभग 2 किमी आगे मनेरी रोड पर ग्राम पुरवा  जमुनिया तिराहे के पास एच.पी. गैस की कैप्सूल गाड़ी क्रमांक एन.एल. 01 क्यू 7556 जो   गैस लेकर गुना से एचपीसीएल प्लंाट मनेरी जा रहा था अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया, जिससे गैस का रिसाव हो रहा था, 100 डायल मे सूचना मिलने पर तत्काल घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।


                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर रात्रि संभागीय गस्त अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, थाना प्रभारी गोराबंाजार श्री सहदेव साहू, थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान तत्काल मौके पर पहुंचे, मनेरी एवं शहपुरा स्थित गैस प्लांटो मे सूचित करते हुये रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी खड़ा करवाया गया, पहुंची रेस्क्यू टीम के द्वारा गैस के रिसाव को बंद किया गया, मौके पर उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक ट्राफिक श्री मयंक सिंह चैहान एवं श्री मधुकर चैकीकर द्वारा कैपसूल जिसमे लगभग 17 टन गैस भरी हुई है को क्रेन के माध्यम से सीधा करवाते हुये मनेरी एचपीसीएल प्लांट भिजवाया गया।


               थाना बरेला में आज दिनंाक 26-07-2020 को एच.पी.सी.एल. प्लांट मनेरी केें प्लांट मैनेजर रिषी कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी  कटंगा थाना गोरखपुर की रिपोर्ट पर कैप्सूल चालक पप्पी सिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी गाम अमोदा थाना आरोन जिला गुना के विरूद्ध धारा 279 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post