बहुप्रतीक्षित आमला बोड़खी सड़क का निर्माण शीघ्र ही प्रारम्भ होगा
विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने इस सड़क के संदर्भ में एम ई एस, वायु सेना के अधिकारियों से की चर्चा
बैतूल (यशवंत यादव) - आमला की बहु प्रतीक्षित आमला बोड़खी सड़क जो कि वर्तमान स्थिति में बहुत खराब है।मुख्य सड़क होने के कारण लोगो का इस सड़क से आना जाना बहुत रहता है।बारिश के दिनों में तो ये सड़क बेहद ही खराब हो जाती है।उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क के टेंडर भी हो चुके है और सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द ही इसका निर्माण प्रारम्भ होगा।
आज इसी संदर्भ में डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला ने एम ई एस वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और उनसे आग्रह किया कि आमला की इस महत्वपूर्ण सड़क का काम शीघ्र ही प्रारम्भ हो और आमला की भौगोलिक संरचना के अनुसार इस सड़क को मौजूदा सड़क से ऊंची बनाई जाए, जिससे ये जल्द खराब नही होगी और बारिश का पानी भी किनारों पर नही जमा होगा।साथ ही इसका निर्माण श्रेष्ठ गुणवत्ता से हो,इस संदर्भ में विधायक ने अधिकारियों से आग्रह किया।ज्ञात हो कि ये सड़क आमला वासियो की जीवन रेखा है।
गैर तलब हो कि उक्त सड़क जो कि बारिश में बहुत खराब हो गयी थी जगह जगह गड्ढे हो गए थे इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने इस सड़क का सुधार कार्य करवाया, सड़क के गड्ढो में गिट्टी डस्ट इत्यादि डलवा कर समस्या का तात्कालिक निराकरण करवाया।
0 Comments