श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन | Shram virodhi nitiyo ke khilaf desh bhar main virodh

श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ  देश भर में विरोध प्रदर्शन

श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ  देश भर में विरोध प्रदर्शन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सरकार के श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पीथमपुर में प्रदर्शन किया ।  काम के १२ घंटे  स्टैंडिंग ऑर्डर में संशोधन किया गया। जिससे कभी भी काम पर बुलाना ,वापस भेजना १२ घंटे काम लेकर ८ घंटे का पेमेंट देना,बाहर से वापस आए श्रमिको को वापस काम पर नहीं रखना प्रवासी श्रमिको को सुविधा नहीं देना यह सभी शासन की मजदूर विरोधी नीतियों का परिणाम है ।कंपनी प्रबंधक अपने हितों के आदेश तुरंत पालन करते है। लेकिन श्रमिको के नहीं ।श्रम विभाग के अधिकारी भी वही भाषा बोलते है जो कंपनी वाले बोलते है,शासन ने जब लॉक डाउन पेमेंट देने के आदेश दिए तो कार्यवाही नहीं की।  जब सुप्रीकोर्ट ने आदेश दिए, उसके पहले ही बिना देखकर बोलना शुरू कर दिया यह काम फैक्ट्री इंस्पेक्टर करते है,एवम् श्रम अधिकारी भी वही भाषा बोलते है । यह सभी शासन की श्रमिक विरोधी नीतियों का परिणाम है। इन्हीं सब मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। इसमें एल एंड टी के राजेश सूर्यवंशी,शैलेन्द्र तीरोले,प्रतापसिंग चौहन,दीप नारायण मिश्रा, ,उमेश नागर  कपारो इंजीनियरिंग सेक्टर २ के रवि वाडेकर,श्याम सुंदर सोनी,दीपक यादव,दीप सिंह,राठौर, भरत पाटीदार,गतिमान ऑटो के कुंदन मेहरा ,संतोष कोशल, तेजपाल पटेल,राजेश कोलनकर ,योगेश चोपड़े, राम भाई ,माहले मिगमा के श्रीनाथ यादव,  यूनियन के पदाधिकारी प्रताप सिग, जयंत,जुझार सिंह, पी एस डाबिया ,ओ पी जरियाआदि ने आन्दोलन मैं भाग लिया  कार्यक्रम को सफल बनाने  मैं सहयोग करने वाले सभी सभी साथियों को आभार व्यक्त किया सहयोग किया । जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति के सचिव यशवंत   पैठणकर  ने दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post