'ओ घटा सांवरी' कार्यक्रम 5 जुलाई को
इंदौर। बारिश का मौसम हो तो गुनगुनाने का दिल चाहता।लिहाज़ा संस्था सुरीली उड़ान और म्यूज़िकल अफेयर की संयुक्त मेज़बानी में ऑनलाइन कार्यक्रम 'ओ घटा सांवरी ' 5 जुलाई को दोपहर 1 से 2.15 बजे तक लाइव होगा। जिसमें शहर के मशहूर कलाकार सरला मेघानी और सतीश केसवानी द्वारा रिमझिम फुहारों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।कार्यक्रम को ख़ास बनाने के लिए संगीत संयोजन से लेकर तमाम तैयारियां की गई । जिस में कलाकारों ने बरसात से जुड़े चंद गीत खासतौर पर पेश किए जाएंगे। संचालन मोना ठाकुर करेंगी।कार्यक्रम संयोजक राम मेघानी और कविता केसवानी ने बताया सोशल मीडिया पर कार्यक्रम को लेकर ज़बर्दस्त उत्साह है।