क्षेत्रीय विधायक ने किया सीसी रोड का भुमी पुजन | Shetriya vidhayak ne kiya cc road ka bhumipujan

क्षेत्रीय विधायक ने किया सीसी रोड का भुमी पुजन

क्षेत्रीय विधायक ने किया सीसी रोड का भुमी पुजन

बरमण्डल (नीरज मारू) - क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार को बरमण्डल में 18.94 लाख की लागत से दो भागों में बनने वाले बरमण्डल लाबरिया मार्ग से लालाखाली मजरे तक सीसी रोड का भूमिपूजन किया । उक्त मार्ग निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी। मीडिया द्वारा कई बार उक्त समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था । मार्ग निर्माण होने से स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को राहत मिलेगी साथ ही विधायक ने बरमण्डल के बस स्टैंड व ग्राम पंचायत परिसर में 3 - 3 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय का भी भूमिपूजन किया । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में विकासशील प्रदेश की ओर हमारा मध्यप्रदेश अग्रसर हो रहा था सरकार अपने वादे पूरे कर रही थी किंतु भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर शिवराजसिंह चौहान व हमारे चंद 22 बिकाऊ विधायको ने  कमलनाथजी की जनहित सरकार को गिराया , भाजपा द्वारा पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाई है किन्तु आने वाले उपचुनाव में काँग्रेस पुनः विजयी होकर कमलनाथजी को प्रदेश की बागडोर सौपेंगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बिजली बिल की समस्या से विधायक को अवगत कराया तो विधायक ने कहा कि बिजली बिलो की समस्या वाले मुद्दे को विधानसभा में उठाकर हल करवाऊंगा। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि बरमण्डल के जनप्रतिनिधियों की जागरूकता से ग्राम में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी । मैं घोषणाओं में विश्वास नही रखता काम मे विश्वास रखता हूँ और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बरमण्डल के विकास के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा । इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम के दोनो मुख्य मार्ग निर्माण व नाली निर्माण के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया । मीडिया द्वारा 15 महीनों की कमलनाथ सरकार के समय से पंचायत में विकास कार्यो के ग्रहण लगे होने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि आप ओर हम सब मिलकर विकास कार्य करेंगे । वही आगामी विधानसभा उपचुनाव के संबंध में मीडिया के सवाल पर विधायक ने कहा कि हम सभी सीटों पर उपचुनाव जीतकर पुनः सरकार बनाएंगे । भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच धापूबाई डामर , सचिव बालू चरपोटा   सहित कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार , सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल घोड़ला , पूर्व जनपद सदस्य छगनलाल पाटिल , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष पप्पालाल जाट , नगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. गोवर्धन मारू, अनिल राठौड़  , राहुल गोयल , दीपक जैन , धरमचंद गोयल , संजय गामड़ सहित ग्रामीणजन व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News